लकी भैंस और किसान lucky buffalo and farmer Hindi kahaniya हिंदी कहानियां Story in hindi

 किसान की ईमानदार, चतुर और किस्मतवाली भैंस Farmer' s honest, clever and lucky buffalo.

            यह कहानी है शरद और शारदा की एक किसान और भैंस की किसान के ईमानदार, चतुर और किस्मतवाली भैंस की। 

चतुर भैंस और किसान clever buffalo and farmer Hindi kahaniya हिंदी कहानियां Story in hindi

           पगलापुर नाम के गाँव में शरद नाम का एक ईमानदार किसान रहता था। शरद बहुत ही गरीब किसान उसके पास पैसों की बहुत ही कमी थी उसके पास पैसों की कमी होने के कारण वह आपने घर का ख़र्चा भी नहीं निकाल पा रहा था और वहाँ खेत मैं कभी अच्छी बारिश नहीं होती थी और अगर बारिश आ जाए तो लगातार 15-20 दिन होती थी और इसके कारण शरद की सारी मेहनत बर्बाद हो जाती थी। शरद को अब कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की अब वह क्या करे शरद बहुत ही चिंतित हो जाता है लेकिन उसे कोई भी रास्ता नहीं दिखता जिससे वह अपनी ग़रीबी दूर कर सके।



          एक दिन अचानक शरद को अपने चतुर दोस्त नितिन की याद आती है जो की एक दुकानदार होता है और नितिन के पास हर रोज़ कई कस्टमर आते है। नितिन बहुत ही चालाक इंसान होता है और वह अपने कस्टमर से बाते करता रहता है और उनसे यह पूछता रहता है कि वह कोन-सा बिजनेस करते है इसके कारण नितिन के पास बहुत सारी आइडिया होती है जिससे पैसे कमाए जाते है

      शरद नितिन के पास चला जाता है और नितिन को अपनी परेशानी बताने के बाद नितिन से पूछने लगता है कि अब वह क्या करे नितिन थोड़ा सोचने लगता है।
चतुर भैंस और किसान clever buffalo and farmer Hindi kahaniya हिंदी कहानियां Story in hindi


        नितिन अपनी दोनों आंखें बन्द करके सोचने लगता है। शरद को नितिन के इस सोचने वाली स्टाइल को देखकर हँसी आ जाती है🤣🤣😂 लेकिन वह अपने आप को संभालता है क्योंकी उसे नितिन से अमीर बनाने वाला आइडिया जो लेना था। अब नितिन अपनी आंखे खोलता है और शरद को एक जबरदस्त आइडिया देता है वह आइडिया सुनकर शरद बहुत ही खुश हो जाता है और नितिन को बहुत-बहुत धन्यवाद कहता है लेकिन नितिन बहुत ही चतुर इंसान होता है वह शरद को उस आइडिया के बदले 100₹ मांगने लगता है लेकिन शरद के पास पैसे नहीं होते इसलिए शरद अपने दूसरे दोस्त वैभव के पास जाते है वैभव एक पाटिल होता है लेकिन वह किसी को भी अपने पैसे नहीं देता शरद को वैभव की एक कमजोरी पता होती है जिससे वैभव पैसे देने के लिए मजबूर हो जाए।

         वैभव की एक सबसे बड़ी कमजोरी यह होती है कि जब कोई भी व्यक्ति वैभव की तारीफ करता वह बहुत खुश होता है और उस इंसान को जो चाहिए वह दे देता है यह कमजोरी शरद को पता होती है।
चतुर भैंस और किसान clever buffalo and farmer Hindi kahaniya हिंदी कहानियां Story in hindi

       शरद जैसे तैसे वैभव की तारीफ करता है और उसे खुश करता है और 5000₹ मांगता हैं वैभव खुश होकर शरद को पैसे दे देता है शरद उन में से 100₹ नितिन को दे देता है और बाकि के पैसों से नितिन ने बताई हुई आइडिया को आजमाता है।

        नितिन ने शरद को जैसे बताया था शरद वैसे ही करता हैं। शरद के पास अब 4900₹ बचते है। शरद उन में से 3500 का एक भैंस का बच्चा खरीद लेता हैं। अब शरद के पास 1400₹ बचते है उन पैसों से शरद उस भैंस के बछड़े को अच्छी-अच्छी खुराक लाता रहता है। शरद उस भैंस के बछड़े को अपने खेत ले जाता है। शरद अब उस बछड़े के साथ बहुत घुल मिल जाता है और उस बछड़े का नाम शारदा रख देता है उस बछड़े को भी वह नाम पसंद आ जाता है वह शरद की तरफ़ देखकर मधुर ध्वनि निकलता है।

जादुई भैंस

    पांच साल बाद...

        शरद के पास जो भैंस का बच्चा था वह बड़ा होकर एक भैंस के रूप में बदल जाता है। अब शरद के खेत में अच्छी फ़सल आ जाती है। पहली बार शरद के खेत में ऐसी अच्छी फ़सल आ जाती है शरद समझ जाता ही की सब कुछ इस भैंस के कारण ही हो रहा है वह भैंस शरद के लिए लकी lucky साबित होती है।      
             शरद का खेत


      शरद की अब दिन ब दिन तरक्क़ी होती ही जाति है। शरद अब बहुत ही खुश होता है उसके खुशिका ठिकाना ही नहीं रहता लेकिन कुछ लोगों को शरद की यह तरक्क़ी देखी नहीं जाति वह लोग समझ जाते है कि शरद की यह तरक्क़ी सिर्फ़ उस भैंस के कारण हो रही है इसलिए वह लोग शरद की भैंस को रात में चुराने की कोशिश करते है लेकिन शरद की भैंस बहुत ही चालक होती है जैसे ही वह लोग शरद की भैंस को चुराकर ले जा रहे होते है वह भैंस ज़ोर जोर से आवाज़ करने लगती है उस आवाज़ से शरद और शरद के घरवाले जाग जाते है और उन लोगों को पुलिस के हवाले कर देते है।

शारदा का तबेला
           शरद अपनी चालक भैंस शारदा को अपने खेत वापस ले जाता है और अगले ही दिन उस भैंस को रहने के लिए शरद एक तबेला बनाता है और शारदा को वहाँ पर बाँध देता है लेकिन शारदा अपने पैर से ज़मीन पर गढ्ढा बना देती है शरद उस गढ्ढे को देखता है तो क्या उस गढ्ढे में एक सोने ही हांडी होती है शरद वह हांडी निकल देता है और शारदा के गले लगता है। अब शरद अमीर हो जाता है लेकिन शरद की तरक्क़ी इतने में ही नहीं रुकी। शरद उन पैसों से एक खेत का टुकड़ा खरीद लेता है।

1 मिहिने बाद...

         शरद को पोस्ट से एक चिट्ठी आती है जिस में शरद को उस नए खेत के टुकड़े में मोबाइल टॉवर लगवाने का ऑफर आता है। शरद को वह टावर अपने खेत में लगवाने के बाद हर महीने 50, 000₹ मिलने वाले थे। इसलिए शरद उस ऑफर को स्वीकार लेता है।

    Mobile towers

         शरद अब बहुत ही अमीर हो जाता है और वह उस अमीरी के पीछे शारदा यानी की अपनी भैंस को समझता है।
           शरद नितिन को भी thankyou बोलता है नितिन ने तो सिर्फ शरद को भैंस खरीद ने का आइडिया दिया था ताकि शरद उस भैंस के दूध से पैसा कमा सके पर शरद को वह भैंस लकी साबित होती हैं।

लकी भैंस शारदा!!
भैंस



TRANSLATE


 Farmer's honest, clever and lucky buffalo.

             This is the story of Sharad and Sharda a farmer and the honest, clever and lucky buffalo of a buffalo farmer.

Beffalo

        There lived an honest farmer named Sharad in a village named Paglapur. Sharad is a very poor farmer, he was very short of money, due to lack of money, he was not able to even meet the expenses of his house and there was never a good rain in the field and if the rain came, it would be 15 consecutive days. It used to be 20 days and due to this all the hard work of Sharad was wasted. Sharad was not able to understand what to do now Sharad gets very worried but he does not see any way so that he can remove his poverty.

        One day suddenly Sharad misses his clever friend Nitin who is a shopkeeper and Nitin has many customers every day. Nitin is a very smart person and he keeps talking to his customers and keeps asking them what business he does, because of this Nitin has many ideas from which to earn money.

        Sharad goes to Nitin and after telling Nitin his problem starts asking Nitin what to do now Nitin starts thinking a bit.


        

        Nitin closes his eyes and starts thinking. Sharad bursts out laughing at Nitin's thinking style, but he manages to manage himself as he had to get a rich idea from Nitin. Now Nitin opens his eyes and gives a tremendous idea to Sharad, Sharad becomes very happy after hearing that idea and says many thanks to Nitin but Nitin is a very smart person, he gives 100 ₹ to Sharad for that idea. Starts asking but Sharad does not have money so Sharad goes to his other friend Vaibhav Vaibhav is a Patil but he does not give his money to anyone Sharad knows a weakness of Vaibhav due to which Vaibhav is forced to give money. Lets do it.

         One of the biggest weakness of Vaibhav is that when any person praises Vaibhav, he is very happy and gives what he wants to that person, this weakness is known to Sharad.

Farmer
     Sharad somehow praises Vaibhav and makes him happy and asks for 5000 ₹. Is.

          Sharad does as Nitin told Sharad. Sharad now has 4900 ₹ left. Sharad buys a buffalo baby of 3500 from them. Now Sharad has 1400 ₹ left with that money, Sharad keeps on bringing good food to that buffalo calf. Sharad takes that buffalo calf to his farm. Sharad now mixes very much with that calf and names that calf as Sharda, that calf also likes that name, looking at Sharad, a sweet sound comes out.


    five years later...

           The buffalo cub that Sharad had grows up and turns into a buffalo. Now a good crop comes in Sharad's field. For the first time such a good crop comes in Sharad's field, Sharad understands that everything is happening because of this buffalo, that buffalo proves to be lucky for Sharad.

Farm

       Now the caste of Sharad is progressing day by day. Sharad is very happy now, his happiness is not there, but some people have not seen this progress of Sharad. I try to steal but Sharad's buffalo is very driver, as soon as they are stealing Sharad's buffalo, that buffalo starts making a loud noise, with that sound Sharad and Sharad's family members wake up and Hands them over to the police.

Form

        Sharda takes his driver buffalo Sharda back to his farm and the very next day Sharada makes a tavern for that buffalo to live in and ties Sharda there but Sharda makes a pit on the ground with his feet, Sharad breaks that pit. If he sees that there is only one gold handi in that pit, Sharad takes out the pot and hugs Sharda. Now Sharad becomes rich but Sharad's growth did not stop there. Sharad buys a piece of a field with that money.


After 1 month...


         Sharad receives a letter from the post in which Sharad gets an offer to install a mobile tower in that new piece of farmland. Sharad was going to get ₹50,000 every month after getting that tower installed in his farm. So Sharad accepts the offer.

Mobile tower

   Sharad becomes very rich now and he considers Sharda i.e. his buffalo behind that richness.

     Sharad also says thankyou to Nitin, Nitin only gave Sharad the idea of buying a buffalo so that Sharad can earn money from the milk of that buffalo, but to Sharad, that buffalo proves to be lucky.


Lucky Buffalo Sharda!!

Bhais

1 टिप्पणी: