Jadui पेड़ | magic tree

जादुई पेड़ की कहानी!

                      



            रामपुर नाम के गाँव में राजेश नाम एक गरीब लड़का रहता था वह बहुत ही ईमानदार था। राजेश गरीब होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाता था क्योंकि उसके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वह अपने घर का ख़र्चा निकाल ने के लिए जंगल में जाकर लकड़ी तोड़ता था।

Jadui ped


              एक दिन राजेश रोज़ की तरह जंगल लकड़ी तोड़ने के लिए गया वह एक ईमानदार होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक भी था वह सिर्फ़ सुखी लकड़ी ही तोड़त था वह कभी भी हरे भरे पेड़ों को नहीं काटता था।  राजेश को उस दिन कुछ ही सुखी लकड़ी या मिली थी इसके कारण वह ज़्यादा देर तक जंगल में लकड़ियाँ धुंडाता रहा और इसके कारण उसे देर रात तक जंगल में रुकना पड़ा था। वह अकेला ही घने जंगल में रात के काले छाय में रुका था वह अकेला था इसलिए वह बहुत डर गया था। राजेश डरा हुआ था इसलिए वह अपने घर जाने के लिए निकल ही गया था तभी उसकी नज़र एक पेड़ पर गई।
Jadui ped


       उसने देखा कि उस पेड़ से अजब तरह की रोशनी आ रही थीं राजेश पहले से ही डरा हुआ था और उस पेड़ को देख कर और भी डर गया। राजेश जैसे तैसे उस पेड़ के पास गया और देखा की सारा पेड़ अजीब-सी रोशनी से भरा हुआ था उसे यह देख कर बहुत ही हैरानी हुई लेकिन लेकिन राजेश उस काले घने जंगल में डर गया था उसे अंधेरे से डर लगता था इसलिए वह उस पेड़ के नीचे लगभग दो घंटे बैठा रहा इसलिए राजेश का उस पेड़ के प्रति भय कम हो गया और वह सुबह से जंगल में था इसलिए उसे बहुत भुख लगी थी इसलिए उसने अपने आप से कहाँ की अगर मेरे पास खाना होता तो मैं यहाँ बैठकर आराम से भोजन करता यह कह कर उसने सोने के लिए जैसे ही अपने पैर फैलाने चाहे तभी उसे एक बर्तन में अच्छा गरम खाना दिखा।
Jadui ped


 यह देखकर राजेश बहुत ही हैरान हो गया और थोड़ा डर गया और यह सोचने लगा की इस घने जंगल में गरम खाना किसने रखा है लेकिन उसे बहुत भुख लगी थी इसलिए वह बहुत ही खुश हो गया और खाना खाने के लिए जैसे ही अपना हाथ खाने की तरफ़ बढ़ाया वैसे ही खाना गायब हो गया राजेश समझ गया कि यह सब वही पेड़ कर रहा है जिसके नीचे अभी वह बैठा हुआ है उसने यह सोचा तभी पेड़ से आवाज़ आई,

         "है मनुष्य अगर तुझे खाना चाहिए तो मुझसे एक वादा कर की तू मेरा यह राज किसी को नहीं बताएगा तू मुझसे जो मांगेगा मैं तुझे दूंगा अगर तूने यह राज किसी को बताया तो मेरी सारी जादुई शक्ति चली जायगी और मैं एक आम पेड़ में बदल जाऊंगा" 

          राजेश ने कहा ठीक है मैं तुम्हारा राज किसी को नहीं बताऊंगा उसने यह कहते ही उसके पास वह गरम खाने की थाली आ गई थाली आते ही राजेश ने पेठ भर के खाना खाया। सुबह होते ही राजेश अपने घर चला गया।

Jadui ped


            अगले दिन राजेश फिर से उसी जंगल गया और उस अद्भुत जादुई पेड़ को ढूँढने लगा लेकिन उसे वह पेड़ कही भी नज़र नहीं आया उसे लगा रात वाला पेड़ कोई जादुई नहीं था बल्कि उसका सपना था यह सोच कर वह अपने काम पर लग गया और अपना काम पूरा कर के घर के लिए निकल ने ही वाला था तभी उसे ज़ोर से आवाज़ आई "राजू" राजेश ने पीछे देखा तो क्या वही रात वाला जादुई पेड़ था और वह समझ गया कि जादुई पेड़ सपने में नहीं बल्कि असलियत में है।

           पेड़ ने बोला राजू आज कुछ नहीं मांगोगे राजू बोला, नहीं आज मैं कुछ नहीं मांगूंगा राजेश के इतना बोलते ही ज़ोर से आवाज़ आई और वह पेड़ एक देवदूत के रूप बदल गया यह देखकर राजेश बहुत ही हैरान हुआ और वहांसे भागने लगा देवदूत बोला "राजू रुक जाओ डरो नहीं मुझसे मेरी बात सुनो" राजू रुक गया और देवदूत से कहा़ कौन हो तुम पहले पेड़ थे और अब इंसान का रूप!

Jadui ped


             देवदूत बोला राजू पहले तुम शांत हो जाओ मैं तुम्हें सब बताता हूँ और देवदूत अपनी कहानी सुनाने लगा देवदूत बोला एक दिन गुस्से में आकर मैंने एक हरे भरे पेड़ को काट डाला था इसलिए देवराज इंद्र ने मुझे श्राप दिया था कि मैं एक पेड़ के रूप में बदल जाऊँ। मैने क्षमा मांगने पर उन्होंने मुझ से कहा की मैं अपना श्राप तो वापस नहीं ले सकता पर तुम्हे मुक्ति का मार्ग ज़रूर बता सकता हूँ और उन्होंने मुझे जादुई शक्ति दी जिस से मैं दूसरो की इच्छा पूरी कर सकू और उन्होंने मुझे यह भी बताया की अगर किसी को पता चला की तुम एक जादुई पेड़ हो और उसके बावजूद वह तुमसे कुछ नहीं चाहता तो तुम इस श्राप से मुक्त हो जाओगे।

            देवदूत बोला राजू तुम जानते थे कि मैं एक जादुई पेड़ हूँ और उसके बावजूद भी तुम ने मुझ से कुछ नहीं मांगा इसी वज़ह से मैं पेड़ से देवदूत के रूप में बदल गया और राजेश को उसने अपनी तरफ़ से ढेर सारा सोना चांदी और उसे आशीर्वाद दिया और जाते-जाते राजेश का शुक्रिया करने लगा और स्वर्ग लोक चला गया राजेश भी खुश होकर अपने घर गया और उसने कुछ पैसों से अपना घर बनाया और कुछ पैसे गरीब लोगों में बांट दिए इसके साथ-साथ राजेश लकड़ी तोड़ना बंद करके वह पढ़ाई करने लगा और उस देवदूत को मन ही मन में धन्यवाद करने लगा।🧑‍💼



Translate


       The story of the magic tree!



              There lived a poor boy named Rajesh in a village named Rampur, he was very honest. Rajesh could not study due to being poor because he did not have money for studies, so he used to break wood by going to the forest to meet the expenses of his house.
Magic tree

                 One day Rajesh went to the forest like everyday to pluck wood, he was an honest as well as a responsible citizen, he used to pluck only dry wood, he never cut green trees. Rajesh had found only some dry wood that day, due to which he spent a long time in the forest and due to this he had to stay in the forest till late night. He had stayed alone in the dark shadow of the night in the dense forest. He was alone so he was very scared. Rajesh was scared so he had left to go to his house when his eyes fell on a tree.
Magic tree



             He saw that a strange kind of light was coming from that tree, Rajesh was already scared and was even more scared seeing that tree. Rajesh somehow went to that tree and saw that the whole tree was full of strange light, he was very surprised to see this but Rajesh was scared in that dark dense forest, he was afraid of the dark, so he went to that tree. So Rajesh's fear of that tree subsided and he was in the forest since morning, so he was very hungry, so where did he tell himself, if I had food, I would sit here and eat comfortably Saying this, as soon as he wanted to spread his legs to sleep, he saw good hot food in a pot.
Magic tree

          Rajesh was very surprised to see this and got a little scared and started thinking that who has kept the hot food in this dense forest but he was very hungry so he became very happy and as soon as he wanted to eat his hand to eat the food. As soon as the food disappeared, Rajesh understood that all this is being done by the same tree under which he is sitting now, he thought this when a sound came from the tree,
         "Hey man, if you want to eat, then make a promise to me that you will not tell this secret of mine to anyone, I will give you whatever you ask of me, if you tell this secret to anyone, then all my magic power will go away and I will turn into a mango tree "
       
         Rajesh said okay, I will not tell your secret to anyone, as soon as he said this, the plate of hot food came to him. In the morning Rajesh went to his house.
Magic tree


            The next day Rajesh again went to the same forest and started looking for that wonderful magical tree but he did not see that tree anywhere, he thought that the night tree was not magical but his dream, he started his work and started his work. He was about to leave for the house after completing it, when he heard a loud voice "Raju" Rajesh looked back and saw whether it was the same magical tree of the night and he understood that the magical tree is not in a dream but in reality.

           The tree said Raju will not ask for anything today Raju said, no today I will not ask for anything, as soon as Rajesh spoke so much, a loud voice came and Rajesh was very surprised to see that the tree turned into an angel and started running away, the angel said "Raju Stop, don't be afraid, listen to me." Raju stopped and said to the angel, who are you, you were the first tree and now the human form!
Magic tree

        The angel said Raju, first you calm down, I will tell you everything and the angel started narrating his story. I'll change When I asked for forgiveness, he told me that I cannot take back my curse but I can definitely tell you the way of salvation and he gave me the magical power by which I can fulfill the wishes of others and he also told me that if someone He came to know that you are a magical tree and despite that he does not want anything from you, then you will be free from this curse.

            The angel said Raju you knew that I am a magical tree and in spite of that you did not ask for anything from me that is why I changed from the tree to an angel and gave Rajesh a lot of gold and silver from his side and blessed him And by the way, he started thanking Rajesh and went to heaven, Rajesh also went to his house happy and he built his house with some money and distributed some money among poor people, along with Rajesh stopped breaking wood and started studying. And started thanking that angel in his heart.👦

1 टिप्पणी: