share market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
share market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Jayesh बना invester | share market का गुरु जयेश

जयेश बना शेयर बाजार/ मार्केट का इन्वेस्टर 😎





  1 साल में  केवल ₹20,000 इन्वेस्ट कर के जयेश बना लखपती ...
   

     जयेश जो की कक्षा Fy B. com में पढ़ाई करता था। वह बहुत ही होशियार और मेहनती स्टूडेंट था वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे इसलिए वह एक छोटी मोटी नौकरी करना चाहता था। वह कॉमर्स का स्टूडेंट होने के कारण उसमे बिजनेस, इन्वेस्टमेंट, सेविंग इनमे कुछ ज्यादा ही रुचि थी।
Jayesh बना इन्वेस्टर


        एक दिन जयेश ने रिज्यूम बनाकर d mart में नौकरी के लिए अर्जी दे दी और अपनी कॉलेज की पढ़ाई जारी रख दी कुछ महीने बीत जाने के बाद जयेश को d mart ki तरफ से नौकरी के लिए कॉल आया और जयेश ने नौकरी ज्वाइन कर दी।

        जयेश को 8000 rs payment आता था उसमे से जयेश 6000₹ अपने घर में देता था और बचे 1000 में से 700 rs का उसका महीने भर का खर्चा होता था। जयेश हर महीने 300 rs बचाता था उसने कई महीने सेविंग करने के बाद सोचा की अब कुछ तो इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए लेकिन उसे समज नहीं आ रहा था कि वह इन्वेस्टमेंट कहा करे।

     एक दिन जयेश जब You Tobe पर बिज़नसआईडिया सर्च कर रहा था तब उसे एक वीडियो दिखी जिसमे शेयर मार्केट के बारे में लिखा हुआ था। जयेश ने कुछ-कुछ शेयर मार्केट के बारे में सुना तो था लेकिन उसे पूरा नॉलेज नहीं था। इसलिए जयेश ने उस शेयर बाज़ार के वीडियो पर टिक किया और वीडियो देखने लगा जैसे-जैसे वीडियो आगे जा रही थी वैसे-वैसे जयेश के ‌मन में शेयर मार्केट के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ रही थी।
My Filmi Life


      जयेश ने शेयर मार्केट के बारे में जानने के लिए लगभग 1000 वीडियो देख लीए जयेश को शेयर मार्केट के बारे में कुछ-कुछ समाज तो आ रहा था लेकिन उसे यह समाज नहीं आ रहा था कि पैसे किस कंपनी में इन्वेस्ट करे।

"वह कहते है ना जब तक पानी में ना जाओ तब तक तैरना नहीं सिख सकते"
      
           जयेश ने सोच लिया की अब वह इन्वेस्ट करेगा तो सिर्फ शेयर मार्केट में ही और उसने अपना d mat account ओपन कर लिया। जयेश को अब शेयर मार्केट में प्रॉफिट लॉस के बारे में सब पता चल गया था। जयेश ने अपने बचे हुए 1000 रुपए शेयर बाज़ार में लगा दिए। लेकिन शेयर मार्केट कोई भाजी मार्केट थोड़ी है को कोई भी आएगा और पैसा लेकर जायगा जयेश ने लगाए हुए 1000 rs डूब गए 😲 जयेश बहुत ही नाराज हो गया उसने पैसे गलत कंपनी में इन्वेस्ट कर दिए इसके कारण जयेश को अपने 1000 rs से हाथ धोना पड़ा।

जयेश को हुआ नुकसान

        
        जयेश तो कॉमर्स में पढ़ाई करता था और कॉमर्स के स्टूडेंट को अपना लॉस बर्दास्त नहीं होता और वह अपना लॉस प्रॉफिट में बदलना अच्छी तरह से जानते है। जयेश ने कुछ दिन और मेहनत की पैसे इक्कठे कर लिए और एक कंपनी में लगभग 2500 rs लगा दिए और सिर्फ एक हफ्ते के बाद जयेश को 2500 rs के बदले 5000 rs मिल गए। अब ऐसा ही कई महीने चलता रहा जयेश को प्रॉफिट मिलता रहा और उसका इन्वेस्ट बढ़ता रह। जयेश के पसंदीदा स्टॉक पैनी स्टॉक थे उसमे कम समय में ज्यादा प्रॉफिट मिलता था पैनी स्टॉक में जितना प्रॉफिट मिलता था उतनी रिस्क भी होती है जयेश कॉमर्स का स्टूडेंट होने के कारण वह समझ गया था कि रिस्क है तो इश्क है। इसी वजह से लोग उसे शेयर बाजार का गुरु कहने लगे।

          एक दिन जयेश जब पैनी स्टॉक ढूँढ रहा था तब जयेश को एक कंपनी का स्टॉक मिला जिसका नाम है Rohit Ferro Tech जयेश ने वह स्टॉक 6 जनवरी 2021 में खरीद लिया तब उस शेयर की प्राइस 1.65 rs इतनी थी उसने 20, 000 के 12121 शेयर ले लिए। जयेश ने अपनी पढ़ाई भी नहीं छोड़ी और अपना d mart का काम भी नहीं छोड़ा लगभग 1 साल बाद यानी 31 दिसम्बर 2021 को उस शेयर की प्राइस

        
Happy jayesh

         
40.20 rs इतनी हो गई यानी की 20, 000 के लगभग 4, 87, 264 rs हो गए जयेश बहुत ही खुश हो गया😃 और उसने सारे शेयर बेंच दिए और पैसे निकाल लिए और वह अभी भी शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट करता है। एक शेयर ने जयेश की जिंदगी बदल दी।

एक साधारण-सा 20 साल का लड़का अब लखपती है।