Bhutiya rasta | bhutiya haghway

भूतिया सड़क की चालाक भूतनी !


      मुझे आज भी याद है वह काली रात जिस रात राम रात भर भिस्तर के नीचे सो रहा था।


Bhutiya rasta


         राम नाम का लड़का गाँव में रहने वाला जो कक्षा 12 में पढ़ रहा था। उसके माता पिता को राम से बहुत आशा थी कि वह उनका नाम ज़रूर रोशन करेगा। राम बहुत ही होशियार लड़का था वह अपनी पढ़ाई बहुत ही ईमानदारी से करता-करता था।

          हुआ भी इसी तरह जैसा राम के माता पिता ने सोचा था। राम ने बारहवीं कक्षा में 99% मार्क लाए और आगे की पढ़ाई के लिए शहर जाने की तैयारी करने लगा राम अकेला ही शहर गया क्योंकि राम गरीब घर का लड़का था इसलिए उसके परिवार को शहर जाना संभव नहीं था इसलिए उन्होंने राम को अकेले ही शहर भेज दिया।

          राम शहर जाकर अच्छे से पढ़ाई कर रहा था पर शहर के खर्चे जादा होते है इसलिए राम कोई पार्ट टाइम जॉब देख रहा था जिससे उसका ख़र्चा निकाल जाए और वह बचे हुए पैसे अपने घर भिजवा दे।

         एक दिन राम को एक जगह पार्ट टाइम जॉब मिल गई पर उस जॉब का समय रात में था और वह पार्ट टाइम जॉब होने की वज़ह से उसे छुट्टी रात के 12 बजे होती थी। वह रात के 7 बजे काम पर जाता और रात के 12 बजे छुट्टी होने पर घर चला जाता ऐसा ही कही महीने चलता रहा फिर उसके पास अच्छे पैसे आने कि वज़ह से उसने एक मोटर साइकिल ले ली और हर रोज़ वह मोटर साइकिल से आना जाना करता था। उसे घर आने के लिए और काम को जाने ले एक हायवे से गुजरना पड़ता था। वह हायवे रात के समय में बहुत ही डरावना लगता था।

          एक दिन राम रोज़ की तरह रात को काम ख़त्म होने के बाद उस डरावने hayway से जा रहा था। अंधेरी रात डरावना हायवे कुत्तों की डरावनी आवाज़ उसे और डरा रही थी तभी उसके मोटर साइकिल को ओवर टेक करके एक मोटर साइकिल जा रही थी वह दो लोग थे एक तो 20-23 साल का लड़का और उसके पीछे बैठी हुई उसकी सुंदर पत्नी।

            राम ने देखा कि उस औरत की साड़ी गाड़ी के टायर में आ रही थी और राम ने ज़ोर से आवाज़ दी सुनिए भाभी जी आपकी साड़ी टायर में आ रही है तभी उसका पति राम की बात सुनकर राम की तरफ़ अजीब नजरो से देख रहा था लेकिन राम ने अपनी गाड़ी ज़ोर से चलाई और उन्हें ओवर टेक करके उनके आगे चला गया। राम थोड़ी दूर गया था तभी वह मोटर साइकिल वाला फिर से उसको ओवर टेक कर रहा था तब वह अकेला था। राम ने उससे कहा रुको भाई वह रुक गया उसने कहा बोलो क्या बात है? राम ने कहा आपके पीछे जो भाभी जी बैठी थी वह कहा है। यह सुनकर वह सोच में पड़ गया और बोला मेरे साथ तो कोई नहीं है मैं तो अकेला ही हूँ बाइक पर यह सुनकर राम के तो होश ही उड़ गए।
Bhutiya hayway



            राम ने कहा नहीं तुम्हारे पिछे तो एक औरत बैठी थी अभी मैने देखा उसे आपके पीछे बैठे हुए और फिर उन दोनों के समझ आ गया कि वह औरत एक भूतनी थी और वह दोनों तेजिसे अपने-अपने घर चले गए। राम अपने घर जाकर भी उस हादसे को भुला नहीं पाया वह बहुत डर गया था इसलिए वह पूरी रात बिस्तर के नीचे सो रहा था। वह 4-5 दिन तो काम पर भि नहीं गया। फिर उसने सोचा कि कब तक डरता रहूँ यह सोच कर वह फिर से काम पर निकाल गया फिर उसे रात 12 बजे छुट्टी हुई और वह डरते-डरते घर के ले निकाल गया hayway पर आते ही उसे वह हादसा याद आ गया और पीछे से एक मोटर साइकिल की आवाज़ आ रही थी उसे लगा की शायद इस मोटर साइकिल के पीछे भूतनी होगी और उसने डरते-डरते उस मोटर साइकिल की तरफ़ देखा उस पर अकेला लड़का बैठा था उसे देखकर राम का सारा डर चला गया फिर राम ने उस लड़के को स्माइल दी और उस लड़के ने भी स्माइल दी और वह लड़का बोला भाई भाभी को कहना उनका पल्लू टायर में आने वाला है। यह सुनकर राम ने अपने पिछे देखा तो क्या वही भूतनी राम के पिछे बैठी है जिसे राम ने कुछ दिन पहले देखा था और राम गाड़ी ज़ोर से भगा कर अपने घर आया और उस दिन के बाद कभी भी उस hayway पर नहीं गया।
            


Translate



Clever ghosts of ghostly street!


        I still remember that bud night the night I was sleeping under the bed.
Bhutiya hayway

               
A boy named Ram, who lived in the village, was studying in class 12. His parents had great hope from Rama that he would illuminate his name. Ram was a very intelligent boy, he used to do his studies very sincerely.

          It happened the same way as Rama's parents thought. Ram went to 99% mark in class XII and prepared to go to the city for further studies Ram went to the city alone because Ram was a poor house boy, so it was not possible for his family to go to the city, so he sent Ram alone.

          Ram was studying well in the city, but the expenses of the city are high, so Ram was looking for a part-time job so that his expenses could be recovered and he would send the money to his home.

         One day Ram got a part time job at one place but the time of that job was at night and he used to have a part time job at 12 o'clock in the night. He went to work at 7 in the night and came home after 12 o'clock at night to get good money, he took a bike and he used to come by motorcycle every day. He had to go through a highway to come home and go to work. That highway seemed very scary at night time.

          One day Ram was going through that dreaded hayway when he finished work at night like everyday. The dark night was the frightening sound of creepy highway dogs scaring him and then taking a motorcycle over and going on a motorcycle, there were two people, a boy of 20–23 years old and his beautiful wife sitting behind him.

            Ram saw that the woman's sari was coming in the tire of the car and where did Ram hear loudly, sister-in-law is coming in your sari tire only when her husband, listening to Ram, was looking at Ram with strange eyes, but Ram He drove his car loudly and overtook them and went ahead of them. Ram had gone a little bit when he was alone with the bike again when he was alone. Ram, where did he stop brother, he stopped, he said, "What is the matter?" Ram said that the sister-in-law was sitting behind you. Hearing this, he got into thinking and said that there is no one with me, I am alone, on hearing this on the bike, my senses flew away.
Bhutiya kahani

             Ram said no, a woman was sitting behind you, just now I saw her sitting behind you and then both of them understood that the woman was a ghost and both of them went to their respective homes. Ram could not forget that incident even after going to his house, he was very scared so he was sleeping under the bed all night. He spent 4-5 days working. Then he thought how long he was afraid, he got fired again, then he was discharged at 12 o'clock at night and he was afraid and was taken out of the house. The sound of the bicycle was coming, he thought that there might be a ghost behind this motorcycle and he looked at the bike fearfully, the lonely boy was sitting on it, seeing that all the fear of Ram went away, then Ram smiled the boy and That boy also gave a smile and that boy said to tell brother-in-law, his pallu is going to come in the tire. Hearing this, Rama looked behind him, so is the same ghost sitting behind Rama, which Rama had seen a few days ago, and Rama came out of his car with a loud thunder and never went to that hayway after that day.



4 टिप्‍पणियां: